यूपी के रामपुर(Rampur) में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने Akhilesh Yadav-Azam Khan के शिलापट पर हथौड़ा चला दिया, दरअसल उत्तर प्रदेश के रामपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। रामपुर में आजम खान और अखिलेश यादव के विरोध में अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कमर्शियल बापू मॉल में लगे अखिलेश-आजम खान के शिलापट को हथौड़े से तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
Farhat Ali Khan, Azam Khan, akhilesh yadav, Bapu Mall, All India Muslim Federation, National President of All India Muslim Federation, rampur, फरहत अली खान, आजम खान, अखिलेश यादव, बापू मॉल, ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन, farhat ali khan, azam khan, akhilesh yadav, bapu mall, up news,oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#Rampur #AkhileshYadav #AzamKhan